जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी के रहनेवाले अमित गिरी नामक युवक को फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने चापड़ से हमला कर घायल कर दिया । घटना की वजह बाइक की किस्त समय पर न चुकाने बताया जा रहा हैं। इतने में ही फाइनेंस कंपनी के एजेंट अमित से बाइक की चाबी छीनने लगा और विवाद इतना बढ़ गया कि उसके बाद एजेंट ने चापड़ से युवक के ऊपर हमला कर दिया । हमले से अमित का बाया हाथ और पीठ बुरी तरह जख्मी हो गया । चश्मदीदों का कहना है कि हाथ का मांस बाहर निकल आया । अमित को इलाज के लिए उसके परिजनों ने टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी एजेंट को गिरफ्तार कर लिया और घटना की जांच में जुट गई ।