तेज बारिश की चेतावनी के बाद 10 जुलाई को पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे

जमशेदपुर:भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा आगामी 24 घंटों में भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत मिली विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा जिले के सभी सरकारी, निजी और अनुदानित स्कूलों (कक्षा नर्सरी से 12वीं तक) को 10 जुलाई 2025 (गुरुवार) को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

Trulli

जारी आदेश में कहा गया है कि लगातार बारिश के कारण छात्रों की सुरक्षा और जन-जीवन पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस दिन स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं भी नहीं संचालित की जाएंगी।

 

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है और आवश्यकता पड़ने पर आगे के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों या संस्थानों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

यह आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा सभी स्कूलों के प्राचार्यों को भेज दिया गया है, ताकि इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित हो सके। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से अपील की गई है कि वे मौसम की गंभीरता को देखते हुए सतर्क रहें और किसी भी अनावश्यक गतिविधि से बचें।