जमशेदपुर में करोड़ों का ऑनलाइन निवेश घोटाला उजागर, गुस्साए निवेशकों ने किया ऑफिस में तोड़फोड़

जमशेदपुर: आजाद नगर थाना और कपाली ओपी क्षेत्र में एक बड़ा ऑनलाइन निवेश घोटाला सामने आया है, जिससे सैकड़ों लोगों की मेहनत की कमाई डूब गई है। बताया जा रहा है कि “ग्लोबल ट्रेवल्स” नामक एक वेबसाइट ने नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर हजारों लोगों से लाखों रुपये ठग लिए। इस वेबसाइट में निवेश करने वाले लोगों ने दावा किया है कि यह वेबसाइट कुछ महीनों से ऑनलाइन चल रही थी और इसमें लकी ड्रॉ व इन्वेस्टमेंट रिटर्न का लालच देकर लोगों को जोड़ा गया था।

Trulli

 

जानकारी के अनुसार, वेबसाइट का मॉडल मल्टी-लेवल मार्केटिंग जैसा था। अगर कोई व्यक्ति वेबसाइट पर रजिस्टर होकर 1800 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक इन्वेस्ट करता और फिर किसी और को अपने रेफरल लिंक से जोड़ता, तो पहले वाले को अतिरिक्त लाभ मिलता था। इसी योजना के तहत हजारों लोग नेटवर्क की तरह जुड़ते गए और वेबसाइट पर भारी निवेश किया गया। निवेशकों को हर सप्ताह मुनाफा और लकी ड्रॉ के ज़रिए फ्रिज, एसी, कूलर, गोल्ड कॉइन जैसे आकर्षक उपहार भी दिए जाते थे, जिससे लोगों का भरोसा और बढ़ता गया।

 

हालांकि, शनिवार देर रात अचानक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन आया जिसमें लिखा था कि “तकनीकी कारणों से रेडीम (पैसे निकालना) संभव नहीं है।” इस संदेश के बाद निवेशकों में हड़कंप मच गया। सैकड़ों लोग ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित जेसु भवन के पास शॉपिंग सेंटर अपार्टमेंट पहुंचे, जहां ग्लोबल ट्रेवल्स का ऑफिस बताया जा रहा था। लेकिन वहां पहुंचने पर जब कार्यालय खाली मिला और कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, तो गुस्साए निवेशकों ने ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ कर दी।

 

लोगों ने वहां रखे फ्रिज, एसी, पंखे और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान तक उठा लिए। मौके पर तनावपूर्ण माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि इसी कंपनी का एक और ऑफिस कपाली ओपी क्षेत्र में भी संचालित था, जहां भी निवेशकों ने जमकर हंगामा किया।

 

सूत्रों के अनुसार, इस घोटाले की रकम करोड़ों रुपये में है। पुलिस को मामले की सूचना दी गई है और आजाद नगर थाना व कपाली ओपी की टीम जांच में जुट गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वेबसाइट संचालकों की तलाश जारी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।