अंकिता की उड़ान: UPSC में छूटी बाज़ी, JPSC में मारी बाज़ी – पहले प्रयास में 30वीं रैंक

जमशेदपुर: सपनों को सच करने का जज़्बा हो तो राहें खुद बनती हैं, और इस बात को साबित कर दिखाया है जमशेदपुर की अंकिता कुमारी ने। टेल्को की रहने वाली अंकिता ने जेपीएससी-2023 की परीक्षा में 30वां रैंक हासिल कर पूरे शहर को गौरवान्वित किया है। खास बात यह है कि यह सफलता उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है, और अब उनका चयन प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ है।

Trulli

UPSC में छह बार प्रयास, फिर बदली रणनीति

अंकिता की यह सफलता एक दिन की नहीं है, बल्कि सालों की मेहनत और धैर्य का नतीजा है। उन्होंने 6 बार UPSC परीक्षा दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर उनकी शादी कन्हैया कुमार से हुई, जो टाटा मोटर्स में सीनियर मैनेजर हैं। पति के निरंतर सहयोग और प्रेरणा ने अंकिता को कभी हार नहीं मानने दिया।

नौकरी छोड़ी, सपना पकड़ा

अंकिता को पहले बैंक पीओ की नौकरी मिली, लेकिन उन्होंने जॉइन नहीं किया। फिर LIC ऑफिसर के रूप में चयन हुआ और उन्होंने वहां काम भी शुरू किया। लेकिन नौकरी के साथ-साथ सिविल सेवा की तैयारी कठिन होती जा रही थी। अंततः अंकिता ने नौकरी छोड़ दी और फुल टाइम तैयारी में जुट गईं — और नतीजा JPSC में शानदार सफलता के रूप में सामने आया। अंकिता ने स्कूलिंग विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, टेल्को से की वही  स्नातक B.Sc. IT, N.N.I.T. बिष्टुपुर से बचपन टेल्को के खड़ंगाझाड़ में बीता वर्तमान में निवास क्वार्टर संख्या N-107/2, प्लाजा पोस्ट ऑफिस ग्राउंड, टेल्को में रह रही हैं 

पूरे जमशेदपुर में खुशी की लहर

अंकिता की इस उपलब्धि पर पूरे टेल्को और जमशेदपुर में गर्व और उत्साह का माहौल है। एक सामान्य परिवार की बेटी से प्रशासनिक अधिकारी बनने का यह सफर, खासकर युवाओं को प्रेरणा देने वाला है।