जमशेदपुर: गुलमोहर स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा अंशिका के लापता होने की खबर से मंगलवार शाम पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। अंशिका रोज की अपने घर से ट्यूशन के लिए निकली थी, लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिवार की चिंता बढ़ गई।

परिजनों ने सबसे पहले पड़ोसियों को इसकी सूचना दी और खुद भी अंशिका की तलाश में जुट गए। जल्द ही मामला पुलिस तक पहुंचा और देखते ही देखते टेल्को थाना, डीएसपी टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से एक व्यापक खोज अभियान रात 2 बजे तक चलाया गया। सैकड़ों स्थानीय लोग भी इस अभियान में शामिल हुए।
खुशखबरी यह है कि अंशिका सकुशल मिल चुकी है।
जहां एक ओर परिजन ने राहत की गहरी सांस ली, वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने बच्ची को खोजने के लिए सोशल मीडिया के जरिए अंशिका का फोटो को वायरल किया वहीं अंशिका सुरक्षित मिलने पर खुशी जाहिर की।
परिवार ने जमशेदपुर पुलिस, प्रशासन, मीडिया और स्थानीय निवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “इस तरह की स्थिति में समाज की एकजुटता ही सबसे बड़ी ताकत है।” अंत में उन्होंने अपील की – “किसी भी अनहोनी में एक-दूसरे की मदद करें, सवाल से पहले संवेदना दिखाएं।”