चाचा-भतीजा की हत्या मामले में सेना का जवान गिरफ्तार, सेना से चोरी किए गए एके 47 से रांची में हुआ डबल मर्डर

रांची जिले के नगड़ी में मंगलवार की रात हुई चाचा-भतीजा की हत्या मामले में पुलिस ने सेना के जवान और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, हत्याकांड के पीछे जमीन का विवाद सामने आया है.

 

आपको बता दें कि रांची जिले के नगड़ी के कतरपा गांव में बदमाशों ने दो लोगों की हत्या कर दी थी. जिनकी हत्या हुई थी वे रिश्ते में चाचा-भतीजा लगते थे. इसके अलावा इस घटना में एक व्यक्ति बाल-बाल बच गया था. घटना के बाद से रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की ओर से तत्काल एक एसआईटी का गठन किया गया था. इसी टीम ने कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा किया है.

 

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल और गोली भी जब्त की गई है. मालूम हो कि नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप को बदमाशों ने गोली मार दी थी. घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है. पुलिस जल्द ही प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दे सकती है.