बाबा बागेश्वर बोले-घरवाली मंत्र से नहीं चांटा मारने से सुधरेगी

मुजफ्फरपुर में बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंगलवार रात दिव्य दरबार लगाया। दरबार में तीसरे नंबर पर एक युवक अपने बेटे के साथ मंच पर बाबा के पास पहुंचा।

Trulli

बाबा ने भोजपुरी में पूछा- ‘का हाल बा हो।’ युवक ने जवाब दिया- ‘सीतामढ़ी से आए हैं। पहली बार आए हैं। 2 बार धाम जा चुके हैं।

बाबा ने पढ़कर बताया- ‘पत्नी से प्रताड़ित हो, पत्नी से छुटकारा चाहते हो। आर्थिक तंगी से पूरा परिवार है। पत्नी दिक्कत करती है, मारती पिटती है, भक्ति नहीं करने देती और उल्टा सीधा बोलती है। 2026 का साल तुम्हारे लिए शुभ होगा। आशीर्वाद है।’

बाबा ने ये भी पूछा- ‘पत्नी ज्यादा ही खतरनाक है क्या? उससे छिपकर आए हो? फिर बाबा ने मजाकिया लहजे में कहा कि इसी चक्कर में शादी नहीं कर रहा हूं, ऐसे केस देखने के बाद।’

उन्होंने युवक से कहा- ‘घरवाली मंत्र से नहीं सुधरेगी। कारोबार करो, कड़क बनो। चांटा मार दिया करो। ज्यादा हो तो पुलिस को बता दो। बाबा ने झोले से बच्चे को कुछ कैश पैसे भी दिए और कपड़े खरीदने को कहा।’