रांची : झारखंड में हुए सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मरांडी ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें बोरिया प्रखंड के स्कूली बच्चे हाथों में तख्तियाँ लिए सूर्या हांसदा के लिए न्याय की मांग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मासूम बच्चों की टूटी आवाज़ में उठती इंसाफ की पुकार ने पूरे मुद्दे को और संवेदनशील बना दिया है।

मरांडी ने ट्वीट में लिखा, “न्याय मांग रहे इन बच्चों का दर्द समझना आसान नहीं है। सूर्या हांसदा इन बच्चों की शिक्षा और भविष्य सुधारने के लिए काम कर रहे थे। क्या यही उनका अपराध था? क्या इसी वजह से एनकाउंटर की आड़ में उनकी हत्या कर दी गई?” उन्होंने सवाल उठाया कि क्या समाज और खासकर आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए काम करना अब अपराध माना जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि सूर्या हांसदा के साथ बच्चों के भविष्य को भी न्याय दिलाना समाज और राजनीति की साझा जिम्मेदारी है। “जब तक सूर्या हांसदा के गुनहगारों को सज़ा नहीं मिलती, हम चुप नहीं बैठेंगे। ताकि भविष्य में मासूम बच्चों को फिर से ऐसी तख्तियाँ लेकर सड़कों पर उतरना न पड़े।”
गौरतलब है कि सूर्या हांसदा, बोरिया प्रखंड के एक सामाजिक कार्यकर्ता थे, जो लंबे समय से आदिवासी बच्चों की शिक्षा और अधिकारों को लेकर सक्रिय थे। हाल ही में पुलिस मुठभेड़ में उनकी मौत हो गई, जिसे लेकर स्थानीय स्तर पर ‘फर्जी एनकाउंटर’ का आरोप लगाया जा रहा है।
बीजेपी ने भी इस घटना को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं और इसे आदिवासी समाज की आवाज़ दबाने की कोशिश बताया है। वहीं, राज्य सरकार की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। यह मुद्दा अब राजनीतिक गलियारों में नई हलचल पैदा कर रहा है और आने वाले दिनों में इसे लेकर राज्य की सियासत और गरमा सकती है।