Jamshedpur: मकर संक्रांति और टुसू पर्व को लेकर जमशेदपुर में नो एंट्री (Jamshedpur No Entry) लगाई गई है। नो एंट्री का संयुक्त आदेश रविवार को रात 9:00 बजे जारी किया गया है। इसके तहत 14 जनवरी को सुबह 4:00 से रात 11:00 तक शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों के परिचालन पर पाबंदी रहेगी। सिर्फ यात्री बसों का आवागमन जारी रहेगा।
15 जनवरी को भी सुबह 4:00 बजे से रात 11:00 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। इस दिन भी यात्री बसें ही चल सकेंगी (Jamshedpur No Entry) । इस संबंध में जारी आदेश पर डीसी अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल और डीएसपी ट्रैफिक के हस्ताक्षर हैं।