जुलाई 2025 में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी छुट्टियों की लिस्ट और करें अपनी बैंकिंग प्लानिंग

Bank Holidays in July 2025: जुलाई महीने में कुल 13 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा‌। त्योहारों, रविवार और हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार की वजह से बैंकों का कामकाज कई दिनों तक ठप रहेगा। लेकिन, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन होंगी। ऐसे में बैंक जाने से पहले इन्हें एक बार जरूर देख लें और छुट्टियों के हिसाब से अपनी प्लानिंग करें।

Trulli

देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट 

• 3 जुलाई (बुधवार): खर्ची पूजा — अगरतला (त्रिपुरा)
• 5 जुलाई (शुक्रवार): गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती — जम्मू, श्रीनगर
• 14 जुलाई (रविवार): बेह दीन्खलाम — शिलॉन्ग (मेघालय)
• 16 जुलाई (मंगलवार): हरेला — देहरादून (उत्तराखंड)
• 17 जुलाई (बुधवार): यू तिरोत सिंह डेथ एनिवर्सरी — शिलॉन्ग
• 19 जुलाई (शुक्रवार): केर पूजा — अगरतला
• 28 जुलाई (सोमवार): द्रुक्पा त्से-ज़ी — गंगटोक (सिक्किम)

साप्ताहिक छुट्टियां (सभी राज्यों में लागू)

• दूसरा शनिवार: 13 जुलाई
• चौथा शनिवार: 27 जुलाई
• रविवार: 6, 13, 20, 27 जुलाई
यह जरूरी नहीं कि हर राज्य में सभी 13 दिन बैंक बंद रहें। राज्य-विशिष्ट त्योहारों के अनुसार छुट्टियां बदलती हैं, इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने शहर की स्थानीय ब्रांच से छुट्टियों की पुष्टि कर लें।
बैंक बंद रहने के बावजूद नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, UPI, ATM और वॉलेट सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी। इस विषय पर एक समाचार बनाओ