भोजपुरी स्टार पवन सिंह एक महीने के लिए जमशेदपुर आएंगे। पवन सिंह जमशेदपुर में लगभग एक महीने तक ठहरेंगे। इस दौरान, वह अपनी भोजपुरी फिल्म कालामाटी की शूटिंग करेंगे। इसके साथ ही, पवन सिंह जमशेदपुर के सोनारी में स्थित डफलम और एलबम के निर्माता एवं निर्देशक बदरी झा के स्टूडियो का भी दौरा करेंगे।