ED का बड़ा एक्शन: अनिल अंबानी के 35 ठिकानों पर छापा, जांच तेज़

कारोबारी अनिल अंबानी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। ईडी ने गुरुवार को उनके समूह से जुड़े कंपनियों और अधिकारियों के कई ठिकानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई PMLA के तहत की गयी है। ईडी की टीमों ने दिल्ली और मुंबई में रिलायांस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप से जुड़ी करीब 35 जगहों पर छापा मारा। इसके अलावा ग्रुप की 50 से ज्यादा कंपनियों की जांच हो रही है। हालांकि, इस कार्रवाई में अनिल अंबानी का घर शामिल नहीं था। 

Trulli

ईडी ने यह कदम यस बैंक से जुड़े 3,000 करोड़ रुपये के कर्ज घोटाले की जांच के तहत उठाया है। ईडी को शक है कि इस मामले में सरकारी पैसों का गलत इस्तेमाल हुआ है। जांच में यह भी सामने आया है कि बैंकों, निवेशकों और शेयर होल्डरों को गुमराह किया गया। ईडी ने यह छापेमारी सीबीआई की दो FIR और सेबी, नेशनल हाउसिंग बैंक, NFRA और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे संस्थानों से मिले इनपुट के आधार पर की है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले SBI ने रिलायंस कम्युनिकेशंस और इसके प्रमोटर अनिल अंबानी को धोखाधड़ी करने वाला बताया था। ईडी की जांच में अब तक 25 से ज्यादा लोग जांच के घेरे में हैं। सभी पर मनी लॉन्ड्रिंग और कर्ज घोटाले से जुड़ी संदिग्ध भूमिका का शक है।