आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। वोटिंग से पांच दिन पहले पार्टी के 7 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। पार्टी ने इन सातों विधायकों का टिकट काट दिया था जिसको लेकर इनमें नाराजगी थी।राजेश ऋषि, नरेश यादव और रोहित कुमार महरौलिया, भावना गौड़, मदन लाल समेत 7 विधायकों ने शुक्रवार को इस्तीफे का ऐलान कर दिया।
पालम से विधायक भावना गौड़ ने इस्तीफा दिया
पालम सीट से आम आदमी पार्टी कि विधायक भावना गौड़ ने भी इस्तीफा दे दिया है। पार्टी ने उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया था। भावना इसको लेकर नाराज थीं। उन्होंने पांच लाइनों का एक इस्तीफा भेजते हुए कहा कि अब उनका अरविंद केजरीवाल और पार्टी में भरोसा नहीं रहा है।
कस्तूरबा नगर के विधायक मदन लाल का भी AAP से टूटा भरोसा
कस्तूरबा नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक मदन लाल ने भी आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने केजरीवाल को भेजे इस्तीफे में कहा है कि अब उनका पार्टी में विश्वास नहीं रहा। मदन लाल भी टिकट कटने से नाराज थे।
बिजवासन के विधायक भूपेंद्र सिंह जून का इस्तीफा
आम आदमी पार्टी के बिजवासन से विधायक भूपेंद्र सिंह जून ने भी इस्तीफा दे दिया है। पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया था। जून ने अरविंद केरीवाल को भेजे इस्तीफे में कहा है कि पार्टी अपने मूल्यों से भटक गई है।
आदर्श नगर के विधायक पवन शर्मा ने भी छोड़ा साथ
आदर्श नगर से विधायक रहे पवन शर्मा ने भी आम आदमी पार्टी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। पवन शर्मा ने अरविंद केजरीवाल को भेजे लेटर में लिखा, ‘आम आदमी पार्टी जिस ईमानदार विचारधारा पर बनी थी उससे पार्टी भटक चुकी है। आम आदमी पार्टी की दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी है। कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए।’