Big News : पश्चिम बंगाल में एक बार फिर वक्फ को लेकर भड़की हिंसा, वाहनों में तोड़फोड़ के साथ पुलिस के गाड़ियों में लगाई आग

वक्फ बिल को लेकर पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा शांत होने का नाम नहीं ले रही है. मुर्शिदाबाद, उत्तरी 24 परगना, मालदा और हुगली जिलों में हिंसक प्रदर्शन के बाद अब दक्षिण 24 परगना के भांगड़ में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ 14 अप्रैल को यहां एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ करने के साथ-साथ पुलिस की गाड़ियों में भी आग लगा दी है. काफी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं और प्रदर्शनकारियों को संभालने में जुटी हुई है.

 

बता दें कि, वक्फ कानून के विरोध में पिछले कई दिनों से पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा ने गंभीर रूप ले लिया है. राज्य के मुर्शिदाबाद में हुए हिंसक प्रदर्शन में तीन लोग मारे गए तो वहीं कई लोग घायल भी हो गए. स्थिति को संभालने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए हैं. इसी बीच आज 14 अप्रैल को दक्षिण 24 परगना में ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. जिसमें शामिल होने आए कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस द्वारा रोक दिया गया. पुलिस के रोकने पर अशांति फैल गई और प्रदर्शन उग्र हो गया, बैरमपुर में सड़क जाम कर दिए गए. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसके बाद वहां के हालात काबू में आ गए लेकिन उग्र प्रदर्शनकारियों ने शोणपुर में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और कैदियों को ले जाने वाली पुलिस वैन में आग लगा दी.