सावन के पवित्र महीने में दलमा स्थित शिवालय जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब सावन भर भक्तों से किसी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह फैसला वन विभाग के निर्देश पर लिया गया है। इस निर्णय की पुष्टि करते हुए डीएफओ शबा आलम अंसारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की आस्था और सावन की धार्मिक भावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों दलमा वन क्षेत्र में सावन के दौरान शुल्क वसूली को लेकर भाजपा नेता अंकित आनंद ने कड़ा ऐतराज जताया था और इसकी शिकायत संबंधित विभागों से की थी। मामले में केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने भी हस्तक्षेप किया। वहीं सत्तारूढ़ दल झामुमो के विधायक मंगल कालिंदी और पार्टी प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने भी इस शुल्क के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए इसे भक्तों की भावना के खिलाफ बताया था।
जनप्रतिनिधियों और आम श्रद्धालुओं की नाराजगी को देखते हुए वन विभाग ने अंततः शुल्क माफ करने का निर्णय लिया। अब सावन माह के दौरान श्रद्धालु निःशुल्क दलमा शिवालय तक पहुंच सकेंगे और भोलेनाथ के दर्शन कर सकेंगे।
डीएफओ शबा आलम अंसारी ने कहा कि, “सावन एक आस्था का महीना है और इसमें भक्तों को सहूलियत देना हमारी प्राथमिकता है। वन विभाग श्रद्धालुओं के साथ है।”
सावन में उमड़ेगी आस्था की बयार:
अब इस फैसले के बाद दलमा में कांवरियों और शिवभक्तों की संख्या में भारी इजाफा होने की संभावना है। भक्तों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और कहा है कि यह आस्था की जीत है।