Jamshedpur: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एआईडब्ल्यूसी स्कूल के पास बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने तैयब अंसारी पिता कलीम अंसारी (35) पर अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। यह घटना रविवार रात 11 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद तैयाब और कलीम ने सिदगोड़ा थाना में इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। इस संबंध में पुलिस ने तैयब के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
शराब दुकान में काम करते है तैयब
तैयब मूल रुप से छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले है और सिदगोड़ा में शराब दुकान में काम करते है। वाह रात को दुकान बंद कर बागुननगर स्थित आवास जा रहे थे। एआईडब्ल्यूसी स्कूल की गली में पहुंचने पर सामने से तीन नकाबकोश बदमाशों ने उन्हें रोका और हथियार दिखाते हुए बैग लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद नकाबकोश हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। कलीम ने बताया कि बैग में बस दो बोतल शराब थी।
संभवत: बदमाशों ने बैग में नकद की बात सोचकर घटना को अंजाम दिया है। इधर, मामले को लेकर थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मौके से एक खोखा बरामद किया गया था। फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।