दरभंगा की घटना पर भाजपा ओबीसी मोर्चा का विरोध, कहा– प्रधानमंत्री का अपमान सवा सौ करोड़ जनता का अपमान

जमशेदपुर : दरभंगा (बिहार) में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ की गई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी और ओबीसी मोर्चा ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। भाजपा नेताओं ने इसे लोकतंत्र और भारतीय संस्कृति पर कलंक बताया है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Trulli

जमशेदपुर महानगर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सागर राय ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि—

“प्रधानमंत्री का अपमान केवल किसी व्यक्ति का अपमान नहीं, बल्कि सवा सौ करोड़ जनता का अपमान है। स्वर्गीय माता जी पर की गई गिरी हुई टिप्पणी भारतीय संस्कृति और मर्यादा पर सीधा हमला है।”

उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों पर हताशा और बौखलाहट में घृणित बयानबाजी करने का आरोप लगाया। सागर राय ने कहा कि जब जनता विपक्ष को नकार चुकी है, तब वह गाली-गलौज और अमर्यादित भाषा का सहारा ले रहा है, जो उसकी मानसिक दिवालियापन और चरित्रहीन राजनीति का प्रमाण है।

भाजपा और ओबीसी मोर्चा ने स्पष्ट किया है कि वे इस अपमानजनक कृत्य को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी प्रधानमंत्री और उनकी मातृशक्ति के प्रति इस तरह की गंदी भाषा का प्रयोग न कर सके।

सागर राय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान की रक्षा के लिए सड़कों से लेकर संसद तक संघर्ष करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।