जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र में तैनात टाइगर जवान मोहम्मद तबरेज ने अपनी सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए एक बड़ी वारदात को होने से पहले ही टाल दिया। उन्होंने संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी का नाम कन्हैया लाल है, जो बर्मामाइंस के ईस्टप्लान बस्ती का निवासी है।

जानकारी के अनुसार, कन्हैया लाल उड़ीसा से बस के जरिए जमशेदपुर आया था। वह मानगो बस स्टैंड पर उतरा और वहां से टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट टीओपी के पास पहुंचा। इस दौरान टाइगर जवान मोहम्मद तबरेज उसकी गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहे थे। युवक की घबराई हुई हरकतों ने जवान को शक में डाल दिया। जब तबरेज ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल और दो मैगजीन बरामद की गई।
जवान ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके पर ही काबू में किया और बिना समय गंवाए उसे टेल्को थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी कन्हैया लाल का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में जेल जा चुका है। हाल ही में वह पलामू जेल से जमानत पर बाहर आया था। वर्तमान में वह जेम्को बस स्टैंड के समीप किराए के मकान में रह रहा था।
इस घटना के बाद क्षेत्र में मोहम्मद तबरेज की बहादुरी और सतर्कता की हर जगह सराहना हो रही है। लोगों का कहना है कि उनकी तत्पर कार्रवाई ने शहर में होने वाली किसी बड़ी वारदात को टाल दिया। स्थानीय नागरिक उन्हें “जांबाज सिपाही” कहकर सम्मानित कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारी भी टाइगर जवान की सतर्कता की प्रशंसा कर रहे हैं। उनका कहना है कि जवान की सजगता और कर्तव्यनिष्ठा के कारण समाज को एक संभावित अपराध से बचा लिया गया है। फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी अवैध हथियार के साथ कहां और किस उद्देश्य से आया था तथा उसके नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं।