बरेली: जिले में दहेज प्रथा के खिलाफ एक साहसिक और मिसाल पेश करने वाला मामला सामने आया है। यहां बारात लेकर आए दूल्हे ने शादी के फेरों से ठीक पहले भारी-भरकम दहेज की मांग कर दी। दूल्हे ने साफ शब्दों में कहा कि यदि उसे ब्रेजा कार और 20 लाख रुपये नकद नहीं दिए गए, तो वह फेरे नहीं लेगा और बारात वापस लेकर चला जाएगा। इस अचानक रखी गई मांग से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, लड़की पक्ष पहले ही शादी में लाखों रुपये खर्च कर चुका था। बारात का भव्य स्वागत किया गया, मेहमानों के लिए खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था की गई थी। जब फेरे होने का समय आया, तभी दूल्हे ने दहेज की शर्त रख दी। लड़की पक्ष ने रिश्ते की मर्यादा और समाज की इज्जत का हवाला देते हुए दूल्हे और उसके परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया। बुजुर्गों ने मिन्नतें कीं, लेकिन दूल्हा अपनी मांग पर अड़ा रहा।
परिवार की बेबसी और अपमान को देखकर दुल्हन ने साहसिक कदम उठाते हुए शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन ने स्पष्ट कहा कि वह किसी दहेज लोभी व्यक्ति के साथ जीवन नहीं बिता सकती। उसने कहा कि ऐसा व्यक्ति न तो उसकी इज्जत करेगा और न ही उसके माता-पिता और भाई का सम्मान। दुल्हन के इस फैसले की मौके पर मौजूद कई लोगों ने सराहना की।
दुल्हन के इनकार के बाद शादी समारोह में हंगामा हो गया। दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस होने लगी। मामले की सूचना मिलने पर कैंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दूल्हे, उसके पिता और जीजा को हिरासत में ले लिया।
कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल तीनों को हिरासत में लिया गया है। लड़की पक्ष की ओर से तहरीर मिलने के बाद दहेज उत्पीड़न अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर दहेज जैसी कुप्रथा पर सवाल खड़े कर दिए हैं और समाज में जागरूकता की जरूरत को रेखांकित किया है।