जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत करनडीह में एक पांच वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने आरोपी सुसेन हेम्ब्रम (28) को सोमवार शाम गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उस पर बच्ची को बहला-फुसलाकर घर के पीछे ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप है. घटना 25 जुलाई की दोपहर की है, लेकिन बच्ची ने डर और सदमे के कारण किसी को कुछ नहीं बताया. 28 जुलाई को जब बच्ची ने अपनी बुआ को पूरी घटना की जानकारी दी, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर बच्ची के परिजनों और बस्तीवासियों ने थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई.

मकान मालिक का बेटा है आरोपी
पुलिस के अनुसार, आरोपी सुसेन हेम्ब्रम पीड़ित परिवार के मकान मालिक चेतन हेम्ब्रम का बेटा है. उक्त परिवार उसके घर में किराए पर रह रहा था. परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और पीड़िता की चिकित्सकीय जांच व उपचार की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच जारी है.