बजट सत्र : झारखंड में बिना बच्चे के भी अब चलेंगे स्कूल

झारखंड में बिना छात्रों के भी स्कूल चलेंगे। स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि हम स्कूल बंद नहीं कर सकते। स्कूलों में शिक्षक भी रहेंगे। यह सच है कि ऐसे स्कूलों में बच्चे नहीं है लेकिन हम वहां बच्चों को स्कूल में लाने की कोशिश कर रहे हैं।

अगर स्कूल बंद कर देंगे तो बच्चे और भी नहीं आएंगे।

वही स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि अगर स्कूल बंद कर देंगे तो बच्चे और भी नहीं आएंगे। सोरेन भाजपा विधायक राज सिंह के सवाल का जवाब दे रहे थे। राज सिन्हा ने मंगलवार को सदन में एक सवाल पूछा था कि झारखंड के 199 स्कूलों में एक भी छात्र नहीं है लेकिन वहां 398 शिक्षक कार्यरत है।