कारोबार करोड़ों का, और राशन कार्ड गरीबों वाला! लाल-पीले कार्डधारियों की कमाई देख अधिकारी भी चकराए

झारखंड में 25 लाख रुपये का टर्नओवर करने वाले लोगों के पास भी लाल और पीला राशन कार्ड है। इतना ही नहीं, जिन परिवारों की कमाई सालाना लाखों रुपये में है और जो कार से चलते हैं, वे भी गरीबों को मिलने वाला चावल हर माह उठा रहे हैं। यह खुलासा तब हुआ जब आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक किया गया। परिवार का जब आंकड़ा सामने आया तो अधिकारी भौचक्के रह गए। कुछ होटल मालिक, कुछ गोदाम मालिक और कुछ खनन व्यवसाय से जुड़े लोग भी इस सूची में शामिल हैं।

Trulli

 

झारखंड के कई जिलों में ऐसे परिवारों की संख्या हजारों में है, जो राशन कार्ड धारक हैं और गरीबों को मिलने वाले मुफ्त अनाज का लाभ उठा रहे हैं। अब विभाग ने यह कहते हुए कि ये सब गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं, अपात्र परिवारों की सूची बनानी शुरू कर दी है। साथ ही ऐसे सभी परिवारों के राशन कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।