रांची: राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में स्थित धुर्वा डैम में बीती देर रात हुए दर्दनाक हादसे ने पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है। शनिवार सुबह डैम से एक कार बरामद की गई, जिसके अंदर तीन पुलिसकर्मियों के शव मिले। मृतकों की पहचान जमशेदपुर के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज (पीडीजे) के दो बॉडीगार्ड—उपेंद्र कुमार सिंह और रॉबिन कुजूर—तथा एक सरकारी चालक के रूप में की गई है। हालांकि चालक की आधिकारिक पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

कैसे हुआ हादसा?
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि देर रात वाहन अनियंत्रित होकर सीधे डैम में जा गिरा। कार के पानी में डूबने के बाद उसमें सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने सुबह कार के कुछ हिस्सों को पानी में तैरते देखा, जिसके बाद नगड़ी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। तुरंत मौके पर पहुंची टीम ने गोताखोरों की मदद से डैम में तलाश अभियान चलाया और शवों को बाहर निकाला।
एक व्यक्ति अभी भी लापता
कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चौथा व्यक्ति अभी तक लापता है। पुलिस और एसडीRF टीम स्थानीय गोताखोरों के साथ उसकी खोज में जुटी हुई है। पानी की गहराई और धारा के कारण तलाश अभियान में चुनौतियां आ रही हैं।
कार से हथियार भी बरामद
घटनास्थल से दो सर्विस रिवॉल्वर भी बरामद किए गए हैं। पुलिस हथियारों की स्थिति और घटनाक्रम से जुड़े अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त अवस्था में पाई गई, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया है।
क्यों पहुंचे थे तीनों पुलिसकर्मी डैम पर?
यह सवाल अभी भी जांच के दायरे में है कि देर रात पीडीजे के दोनों बॉडीगार्ड और चालक धुर्वा डैम की ओर क्यों गए थे। पुलिस इस मामले में उनके मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और CCTV फुटेज की जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी आगे की कार्रवाई
तीनों शवों को रिम्स भेज दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के वास्तविक कारण और समय की पुष्टि हो सकेगी।
हादसे ने पूरे पुलिस विभाग और न्यायिक महकमे में शोक की लहर पैदा कर दी है। फिलहाल पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है—यह केवल एक सड़क दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और कारण छिपा हुआ है। जांच पूरी होने तक स्पष्ट बयान देने से अधिकारी बच रहे हैं।