तलाक का जश्न: पत्नी से छुटकारा पाते ही पति ने दूध से नहाकर किया खुशी का इज़हार

असम के नलबाड़ी जिले में एक अजीब लेकिन दिलचस्प घटना सामने आई है, जहां एक पति ने तलाक मिलने की खुशी में दूध से नहा कर जश्न मनाया। माणिक अली नाम के इस शख्स ने अपनी पत्नी से कानूनी रूप से अलग होने के बाद “स्वतंत्रता दिवस” जैसा अनुभव किया और चार बाल्टी दूध मंगवाकर खुद पर उड़ेल दिया।

Trulli

 

बताया जा रहा है कि माणिक की पत्नी पहले भी कई बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी। इन हरकतों से तंग आकर अंततः दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया। जैसे ही कोर्ट से तलाक की मुहर लगी, माणिक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि माणिक ने ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी जाहिर की और दूध से नहाते हुए खूब नाचा। वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जहां लोग इसे “दूध से धुली आज़ादी” करार दे रहे हैं।

 

कुछ लोगों ने माणिक की इस हरकत को अजीब बताया, तो कुछ ने इसे “पुरुष सशक्तिकरण का प्रतीक” तक कह दिया। कुल मिलाकर इस अनोखे तलाक समारोह ने पूरे जिले में चर्चा का विषय बना दिया है।