चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान को दूसरा बड़ा झटका, बाबर आजम के बाद इंजमाम-उल-हक आउट

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला चल रहा है टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने एक विकेट पर 47 रन बना लिए है। अभी-अभी खबर आ रही है की हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को कैच आउट कर दिया है। बाबर आजम थोड़ा लय में आ रहे थे इसी बीच हार्दिक पांड्या की बाहर निकल रही गेंद विवेक कैच आउट हो गए। कैच रोहित शर्मा ले लिया।26 बॉल में उन्होंने 23 रन बनाए। उनकी जगह इमाम को भेजा गया। वहीं फिर इंजमाम-उल-हक को रन आउट हो गए हैं। अब कप्तान मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी करने आए हैं।

Trulli

बता दें कि पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति है। यदि वह हार जाता है तो वह सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगा।