चांडिल छठ घाट त्रासदी: शहरबेड़ा में पिता-पुत्र समेत दो के मिले शव, तीसरे की तलाश में जारी रेस्क्यू अभियान

चांडिल (झारखंड): जिले के चांडिल अनुमंडल के शहरबेड़ा छठ घाट पर सोमवार की शाम लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य नदी में डूब गए। जानकारी के अनुसार, शहरबेड़ा निवासी संजय सिंह यादव (45), उनके पुत्र प्रतीक कुमार (19) और 11 वर्षीय आर्यन यादव स्नान के दौरान नदी की तेज धारा में बह गए।

Trulli

 

स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से पुलिस ने सोमवार देर शाम 11 वर्षीय आर्यन का शव बरामद कर लिया था, जबकि संजय सिंह यादव का शव मंगलवार तड़के बरामद किया गया। तीसरे लापता युवक प्रतीक कुमार की तलाश अभी भी जारी है। घटना के बाद से पूरे शहरबेड़ा क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आर्यन नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के प्रयास में पिता संजय सिंह और भाई प्रतीक भी तेज धारा में बह गए। देखते ही देखते श्रद्धा और भक्ति का माहौल चीख-पुकार में बदल गया। मौके पर मौजूद एक पुलिस जवान ने भी बच्चे को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई, लेकिन सभी तीनों गहरे पानी में समा गए।

 

घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त नितीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत तुरंत घटनास्थल पहुंचे। उनके साथ एसडीओ चांडिल, एसडीपीओ, थाना प्रभारी और गोताखोरों की कई टीमें पूरी रात रेस्क्यू अभियान में जुटी रहीं। जिला प्रशासन के अनुरोध पर एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है, जो मंगलवार सुबह से खोज अभियान को तेज कर रही है।

 

डीसी नितीश कुमार सिंह ने बताया कि जिस स्थल पर यह हादसा हुआ, वह पहले से ही डेंजर जोन घोषित था। बावजूद इसके श्रद्धालुओं ने सुरक्षा चेतावनी का पालन नहीं किया। उन्होंने कहा, “भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए घाटों की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली को और मजबूत किया जाएगा।”

 

उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता लापता युवक की खोज और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उपायुक्त और एसपी ने पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना जताई और हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।