आधार में मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, IPPB की नई सुविधा से बिना दस्तावेज 5 मिनट में होगा अपडेट

आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट कराने की प्रक्रिया अब पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गई है। India Post Payments Bank (IPPB) की नई सुविधा के तहत अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए न तो किसी आवेदन पत्र की जरूरत है और न ही पहचान पत्र या एड्रेस प्रूफ जैसे दस्तावेजों की।

Trulli

 

इस नई व्यवस्था में यूजर्स की पहचान का सत्यापन केवल बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट) के जरिए किया जाता है। अगर आपका पुराना मोबाइल नंबर बंद हो गया है, सिम खो गया है या OTP नहीं आ रहा, तो यह सुविधा आपके लिए बड़ी राहत साबित होगी।

 

कैसे होगा मोबाइल नंबर अपडेट?

आधार में नया मोबाइल नंबर जोड़वाने के लिए यूजर को अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या IPPB शाखा में जाना होगा। वहां अधिकारी को अपना आधार नंबर और नया मोबाइल नंबर बताना होगा। इसके बाद फिंगरप्रिंट स्कैनर पर अंगूठा लगाकर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा। बायोमेट्रिक मैच होते ही सिस्टम में नया मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा और कुछ ही देर में नए नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज भी प्राप्त हो जाएगा।

 

इन लोगों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जिनका पुराना मोबाइल नंबर बंद हो चुका है या सिम कार्ड खो गया है। ऐसे मामलों में बैंकिंग सेवाएं, सिम वेरिफिकेशन और सरकारी सब्सिडी (DBT) जैसे काम OTP न मिलने की वजह से अटक जाते हैं, जिन्हें अब आसानी से पूरा किया जा सकेगा।

 

ग्रामीण इलाकों के लिए भी राहत

India Post Payments Bank ने इस सुविधा को शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रभावी रूप से लागू किया है। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग अपने Gramin Dak Sevak (GDS) की मदद से घर बैठे भी आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं।

 

डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम

यह पहल डिजिटल इंडिया अभियान को मजबूती देने वाला एक अहम कदम मानी जा रही है। अब लोगों को आधार सेवा केंद्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सिर्फ नजदीकी डाकघर जाकर कुछ ही मिनटों में आधार से जुड़ी मोबाइल नंबर की समस्या का समाधान किया जा सकता है।