जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन परिसर के बर्मामाइंस पार्किंग में बुधवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब बर्मामाइंस थाना के मुंशी राजीव कुमार ने नशे की हालत में पार्किंग में जमकर उत्पात मचाया। जानकारी के अनुसार, राजीव कुमार अपनी निजी कार लेकर पार्किंग में दाखिल हुआ और लगातार तेज आवाज में हॉर्न बजाने लगा। इस दौरान उसने वहां खड़ी एक बाइक को टक्कर मार दी और बाइक के पास खड़े एक युवक को कार से कुचलने का भी प्रयास किया।

घटना के दौरान जब पार्किंग कर्मी पवन ने इसका विरोध किया और राजीव को शांत करने की कोशिश की, तो स्थिति और बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि राजीव कुमार ने पवन से मारपीट शुरू कर दी और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद उसने अपने थाने की पेट्रोलिंग पार्टी को मौके पर बुलाया और पवन को जबरन अपने साथ थाना ले गया।
थाने ले जाने के बाद पवन के साथ फिर से दुर्व्यवहार और पिटाई किए जाने का आरोप लगाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही अन्य पार्किंग कर्मी और स्थानीय लोग थाने पहुंचे, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ। बढ़ते विरोध को देखते हुए पुलिस ने अंततः पवन को छोड़ दिया।
पवन ने मीडिया को बताया कि राजीव कुमार पूरी तरह नशे में था और उसने पहले पार्किंग में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ गाली-गलौज की। पवन का कहना है कि जब उसने केवल यह कहा कि “सर, आप कार धीरे निकालिए”, तब राजीव ने अचानक आक्रामक रवैया अपनाते हुए हमला कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। सूत्रों के अनुसार, पूरे मामले की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित पुलिस कर्मी पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।