पूजा संग परोपकार: महाषष्ठी पर जमशेदपुर ने किया रक्तदान, जरूरतमंदों के नाम समर्पित की रक्तांजलि

जमशेदपुर: नवरात्र की महाआराधना के बीच जमशेदपुर ने रविवार को महाषष्ठी के अवसर पर मानवता की ऐसी अनूठी मिसाल पेश की, जो पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में प्रेरणा बनेगी। प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में धतकीडीह स्थित जमशेदपुर ब्लड सेंटर में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता दुर्गा को “रक्तांजलि” अर्पित करते हुए 128 यूनिट रक्तदान किया।

Trulli

 

जहां पूरे देश में महाषष्ठी के दिन पूजा और आराधना का माहौल था, वहीं जमशेदपुर ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान कर यह साबित कर दिया कि मानवता से बड़ा कोई धर्म और सेवा से बड़ा कोई उत्सव नहीं हो सकता। इस रक्तदान शिविर में न केवल जमशेदपुर के लोग शामिल हुए, बल्कि रांची, ओड़िशा, कोलकाता और सासाराम जैसे शहरों से भी लोग रक्तदान करने पहुंचे।

 

इस कैंप की खासियत यह रही कि इसमें युवा वर्ग से लेकर 60 वर्षीय वृद्धों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एक्सल टेक्निकल इंस्टिट्यूट धतकीडीह और इंस्टिट्यूट ऑफ सेफ्टी प्रोफेशनल्स, साकची के छात्र-छात्राओं ने भी इसमें सक्रिय भागीदारी की।

 

जन्मदिन पर दिया खास तोहफ़ा

रक्तदान शिविर में भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू ने भी रक्तदान कर पीड़ित मानवता के नाम अपनी जन्मदिन की खुशियां समर्पित कीं। रविवार को उनका जन्मदिन था और जब उन्हें रक्तदान शिविर की जानकारी मिली, तो वे तुरंत ब्लड सेंटर पहुंचे और रक्तदान किया। वहीं रांची से एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के पत्रकार राजेश कुमार ने भी प्रेस क्लब के सोशल मीडिया पेज पर शिविर की जानकारी पाकर जमशेदपुर आकर रक्तदान किया। दोनों ने इस अनूठे आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया।

 

एक अपील से शुरू हुई पहल

जमशेदपुर ब्लड सेंटर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने जानकारी दी कि नवरात्र के पंचमी से दशमी तक रक्तदान शिविर सामान्यतः नहीं होते, जिससे ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता कम हो जाती है। इस कमी को देखते हुए प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के समक्ष एक अपील की गई। क्लब और फाउंडेशन ने सौ यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन शिविर में 128 यूनिट रक्त का संग्रहित होना इस बात का प्रमाण है कि जमशेदपुर की जनता हर परिस्थिति में मानवता की सेवा के लिए आगे रहती है। उल्लेखनीय है कि इस शिविर की शुरुआत 25 सितंबर से ही की गई थी और 25-26 सितंबर को ही 30 यूनिट रक्तदान हो चुका था।

 

आयोजन में रही इनकी खास भूमिका

शिविर को सफल बनाने में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार, कुमारेश हाजरा, सुभेंदु मुखर्जी, दीपक मित्रा, तपन चंदा, भास्कर कुंडू, डीके घोष, रवि शंकर, अनिल प्रसाद, मोहम्मद दानिश, राजेश भगत, अजित कुमार भगत, रमेश दास, दीप सेन, उत्तम कुमार गोराई, प्रोसेनजीत सरकार, किशोर साहू, आदी, चंदन, अभिषेक, रवि शंकर पात्रो, त्रिलोचन, तापस प्रमाणिक और रतनेश ने अहम योगदान दिया।

 

इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, महासचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुमित झा, कोषाध्यक्ष मनमन पांडेय, सह सचिव अमित तिवारी, पूर्व अध्यक्ष बी. श्रीनिवास, पूर्व महासचिव गुलाब सिंह, निखिल सिन्हा, चंद्रशेखर, आकाश कुमार, अविनाश कुमार, अभिषेक सिन्हा और सानू सरकार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

यह शिविर सिर्फ रक्तदान का आयोजन नहीं था, बल्कि यह संदेश देने का एक प्रयास था कि नवरात्र जैसे पावन अवसर पर जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची आराधना है। जमशेदपुर ने महाषष्ठी के दिन यह सिद्ध कर दिखाया कि सच्ची भक्ति इंसानियत की सेवा में निहित है।