Jamshedpur: वर्कर्स महाविद्यालय में दिनांक 29 जनवरी को कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के तत्वाधान में अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया | इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि टाटा हैंडबॉल ट्रेनिंग सेंटर, जमशेदपुर के मुख्य कोच डॉ. हसन इमाम मलिक और जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमर सिंह थे।
अन्य गणमान्य व्यक्तियों में करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के टीम मैनेजर और स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. मोहम्मद फिरोज इब्राहिम, कोऑपरेटिव कॉलेज की टीम मैनेजर डॉ अशोक कुमार रवानी शामिल थे। टाटा शतरंज अकादमी के डॉ. जयंत कुमार भुइयां टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक थे। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एसपी महालिक ने किया।
उन्होंने महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के अपनी वचनबद्धता को दोहराया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस प्रतियोगिता में कोल्हन विश्वविद्यालय के कई अंगीभूत महाविद्यालयों ने भाग लिया और शतरंज के अपने शीर्ष प्रतिभागियों को वर्कर्स कॉलेज भेजा।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय की खेल प्रभारी डॉ सुमन कुमारी के कुशल नेतृत्व में किया गया। डॉ अनिल चंद्र पाठक, प्रोफेसर सुभाष चंद्र दास, खेल सेल की सदस्य प्रोफेसर शोभा मुवाल, डॉ आलोक कुमार चौबे ने भी आयोजन में सहभागिता दी। धन्यवाद ज्ञापन का कार्य भूगोल विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ सुरभि सिन्हा ने किया। प्रतियोगिता में करीम सिटी कॉलेज के अभिषेक कुमार और आकाश कुमार महापात्र ने प्रथम और द्वितीय स्थान क्रमशः प्राप्त किया जबकि टीम प्रतियोगिता में जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज ने द्वितीय स्थान और करीम सिटी कॉलेज ने प्रथम स्थान अर्जित किया।