CISF में कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 1048 पदों पर निकली भर्ती, आज से आवेदन हुआ शुरू, 10वीं पास करें अप्लाई

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने  कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 1048 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 5 मार्च 2025 से शुरू हो रही है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल 2025 तक है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में प्रशिक्षित होना चाहिए।

शारीरिक योग्यता 

पुरुषों की न्यूनतम लंबाई 170 सेमी और महिलाओं की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम लंबाई में छूट दी जाएगी.

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क 

जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, ईएसएम,सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का पीईटी, पीएसटी, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ट्रेड टेस्ट क्लियर होना चाहिए. इसके बाद उम्मीदवारों को रिटन एग्जाम क्वालिफाई करना होगा. फिर मेडिकल एग्जाम में भाग लेना होगा.

ऐसे करें आवेदन 

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं

फिर कॉन्स्टेबल/ट्रेड्समैन रिक्रूटमेंट 2025 अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें

रजिस्ट्रेशन करने के बाद फॉर्म फिल करें

इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें

फीस भरकर फॉर्म जमा करें

इसका प्रिंटआउट लेकर रखें