रामगढ़: रामगढ़ थाना हाजत से रहस्यमयी तरीके से गायब हुए आफताब अंसारी का शव शनिवार देर रात दामोदर नदी से बरामद किया गया। इस सनसनीखेज मामले ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह मामला महज एक लापता व्यक्ति का नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश से जुड़ा हो सकता है।

घटना के बाद रामगढ़ थाना में हिंदू टाइगर फोर्स नामक संगठन के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। पुलिस ने संगठन से जुड़े राजेश सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में एसपी अजय कुमार के निर्देश पर चार विशेष छापामार टीमें गठित की गई हैं, जो लगातार अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। इस गंभीर चूक को लेकर रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह को आईजी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है।
प्रशासन का कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए तेजी से जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, आफताब की रहस्यमयी मौत को लेकर आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है और सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस हिरासत में रहते हुए आफताब कैसे गायब हुआ और फिर उसकी लाश नदी से कैसे मिली? पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।