जमशेदपुर: साकची बाजार में दिनदहाड़े हमला: दुकानदारों पर लाठी-डंडे और हथियार से हमला, कई घायल देखें CCTV वीडियो

जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के संजय मार्केट स्थित हनुमान मंदिर के पास गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब अचानक दर्जनों युवक लाठी-डंडे, धारदार हथियार और पिस्तौल लेकर एक दुकानदार पर टूट पड़े। इस अचानक हुए हमले से पूरा बाजार सहम गया और चारों ओर भगदड़ मच गई। स्थानीय दुकानदारों के साहसिक प्रयास से तीन हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया, जबकि बाकी हमलावर मौके से फरार हो गए।

Trulli

घटना में मोबाइल दुकान संचालक नितिन श्रीवास, कपड़ा दुकान मालिक अमृत और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं नितिन के पिता नरेश श्रीवास को भी चोटें आई हैं। घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित नितिन श्रीवास ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी कुछ युवक आए और गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में युवक वहां इकट्ठा हो गए और लाठी-डंडों तथा हथियारों से हमला कर दिया। इसी दौरान हमलावरों ने उनके पिता से 22 हजार रुपये नकद भी छीन लिए।

 

पीड़ित पक्ष ने बताया कि यह घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है। दो दिन पहले मार्केट में दुकान लगाने को लेकर नितिन और राज सिंह के स्टाफ के बीच विवाद हुआ था। उस समय मामला शांत हो गया था, लेकिन गुरुवार को उसी विवाद को लेकर राज सिंह अन्य युवकों को साथ लाकर पहुंचा और हमला करवा दिया।

 

घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी भी कर रही है।