बालिगुमा में खून से लथपथ युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी

Jamshedpur: एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा में एक युवक का खून से सना शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान धनबाद निवासी शाहिद कमर (30) के रूप में हुई है, जो जमशेदपुर में रहकर एक गैरेज में काम करता था। शव को कंबल में लपेटकर फेंका गया था, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया है।

 

घटना की सूचना मिलते ही एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का परिवार धनबाद में रहता है और पुलिस परिजनों से संपर्क कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।