यूट्यूब यूनिवर्सिटी से ‘डिग्री’, फिर जाली नोट की इंडस्ट्री

पाकुड़ जिले में एक अनोखी “तकनीकी क्रांति” का भंडाफोड़ हुआ है, जहां तीन शातिर अपराधियों ने यूट्यूब से जाली नोट छापने की पूरी ट्रेनिंग लेकर खुद की ‘मुद्रण फैक्ट्री’ खोल ली थी। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों – बादशाह खान, दीपक पंडित और चमकलाल पंडित – को गिरफ्तार कर लिया है।

Trulli

 

गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से नकली नोट छापने वाला हाई-टेक प्रिंटर, नोट छपाई से जुड़ा अन्य सामान, दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इन अपराधियों ने कबूला कि उन्होंने यह सारा ‘ज्ञान’ यूट्यूब से अर्जित किया और फिर 100 व 500 रुपये के नकली नोट तैयार कर बाजारों में खपाने लगे।

 

एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि इस गिरोह की गतिविधियों पर खुफिया निगरानी के बाद कार्रवाई की गई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गिरोह के नकली नोट कहां-कहां तक पहुंच चुके हैं और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।