धातकीडीह फायरिंग: पांच गोलियां लगने के छह दिन बाद शुभम ने रिम्स में तोड़ा दम

Jamshedpur: पांच गोलियां लगने के छह दिन बाद शुभम ने रिम्स में दम तोड़ा।19 फरवरी को धातकीडीह मेन रोड पर स्कूटी और बाइक सवार द्वारा गोली मारे जाने के बाद शुभम घोष उर्फ शिवा की मंगलवार रात रिम्स, रांची में मौत हो गई।

गोलीबारी के दौरान शुभम को कुल पांच गोलियां लगी थीं, जिनमें से तीन सीने में, एक गर्दन में और एक आंख के पास लगी थी। गौरतलब है कि मंगलवार शाम डॉक्टर ऑपरेशन कर गोलियां निकालने की तैयारी कर रहे थे, तभी शुभम की मौत हो गई। टीएमएच में शुरुआती चार दिनों तक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया था। शुभम के शव को शीतगृह में रखा गया है, और बुधवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा