जमशेदपुर के पटमदा प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सोमवार को एक गंभीर मामला सामने आया, जब विद्यालय की पांच छात्राएं अचानक बीमार पड़ गईं। सभी छात्राओं को गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। बीमार छात्राओं की पहचान पूर्णिमा महतो, मनीषा, दयावती, प्रमाणिक और अष्टमी महतो के रूप में की गई है। सूत्रों के अनुसार, सभी की स्थिति अब स्थिर है और उनका इलाज एमजीएम अस्पताल के बाल वार्ड में जारी है।

परिजनों ने लगाया मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप
बीमार छात्राओं के परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सोमवार सुबह नाश्ता समय पर नहीं दिया गया, और जब कुछ छात्राओं ने शिकायत की, तो उन्हें सजा के तौर पर उठक-बैठक करने को मजबूर किया गया। परिजनों का आरोप है कि इसी के बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्होंने इसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना करार दिया, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हुआ।
स्कूल प्रशासन का पक्ष
विद्यालय की प्राचार्य रजनी मुर्मू ने इस घटना को फूड प्वाइजनिंग का मामला बताया है। उन्होंने कहा कि पूरी घटना की जांच करवाई जाएगी और अगर किसी भी शिक्षक की गलती पाई जाती है, तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टरों के अनुसार, जब तक रक्त जांच की रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक बीमारी के कारणों को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता। फिलहाल सभी छात्राओं की स्थिति सामान्य है और उनका इलाज एमजीएम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में किया जा रहा है।