डुमरी विधायक जयराम महतो बीमार हालत में भी पहुंचे धनबाद खदान हादसा स्थल, गाड़ी में लगी रही सलाइन की बोतल

धनबाद: डुमरी विधायक जयराम महतो इन दिनों अस्वस्थ हैं। डॉक्टरों ने उन्हें पूर्ण आराम की सलाह दी है। इसके बावजूद उन्होंने रविवार को धनबाद खदान हादसे के घटनास्थल का दौरा किया। खास बात यह रही कि विधायक गाड़ी में ही सलाइन की बोतल टांगकर पहुंचे, जिससे यह साफ झलकता है कि बीमार होने के बावजूद वे पीड़ितों और क्षेत्र के हालात से खुद को अलग नहीं रखना चाहते।

Trulli

 

ज्ञात हो कि बीते दिनों धनबाद जिले की एक खदान में भीषण हादसा हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान गई और कई घायल हुए। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। ऐसे कठिन समय में विधायक महतो का मौके पर पहुंचना प्रभावित परिवारों के लिए सहानुभूति और समर्थन का प्रतीक माना जा रहा है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विधायक जयराम महतो बेहद कमजोर हालत में थे। उनके साथ मौजूद सहयोगियों ने गाड़ी में सलाइन की बोतल लगाई हुई थी ताकि उनकी तबीयत बिगड़ने न पाए। बावजूद इसके, उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से भी बात कर राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने का आग्रह किया।

 

विधायक ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक का इस तरह बीमार रहते हुए भी घटनास्थल पहुंचना उनके जज्बे को दर्शाता है। यह कदम प्रभावित परिवारों में उम्मीद जगाने वाला है और जनता के बीच यह संदेश देता है कि उनका प्रतिनिधि हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है।