रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की सेहत को लेकर चिंताजनक खबर सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शनिवार को बताया कि रामदास सोरेन का ब्रेन डेड हो चुका है, फिलहाल केवल उनका शरीर काम कर रहा है। वह नयी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ब्रेन विशेषज्ञों की देखरेख में उपचाररत हैं।

डॉ. अंसारी ने बताया कि उनकी लगातार अस्पताल के डॉक्टरों से बातचीत हो रही है। बेहतर इलाज के लिए मंत्री की मेडिकल रिपोर्ट अमेरिका भेजी गई है, जहां विशेषज्ञों की राय ली गई है। इस पर रविवार को आगे की प्रक्रिया की जाएगी। रामदास सोरेन की गंभीर हालत की जानकारी के बाद राज्य की राजनीति और जनता के बीच चिंता का माहौल है।