पलामू: सुबह लगभग 7 बजे जिले के काश और बंशी खुर्द जंगल (मनातू एवं तरहसी थाना का सीमावर्ती क्षेत्र) में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस दौरान टीएसपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) के कुख्यात नक्सली शशिकांत, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है, अपने दस्ते के साथ मौजूद था। विश्वसनीय इनपुट के आधार पर सीओबरा, जैगुआर (JJ) और पलामू पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च अभियान चलाया, जिसके दौरान नक्सली दस्ते ने फायरिंग शुरू कर दी।

सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। घंटों चली इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, जिसका शव बरामद कर लिया गया है। मौके से एक इंसास राइफल भी जब्त हुई है। फिलहाल मृत नक्सली की पहचान की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि दस्ते में शशिकांत सहित कई सक्रिय सदस्य मौजूद थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट की लगातार सूचना मिल रही थी। इसी आधार पर विशेष अभियान की रूपरेखा तैयार की गई थी। बताया जा रहा है कि यह वही क्षेत्र है, जहां नक्सली अक्सर संगठनात्मक बैठकों और हथियारबंद गतिविधियों को अंजाम देते रहे हैं।
अभी सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बल जंगल की खाक छान रहे हैं ताकि मुठभेड़ के दौरान भाग निकले अन्य नक्सलियों का भी सुराग मिल सके। पुलिस ने आशंका जताई है कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री, कारतूस और विस्फोटक भी बरामद हो सकते हैं।
पलामू पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा बल पूरी तरह अलर्ट हैं और क्षेत्र को घेराबंदी कर छानबीन जारी है। उन्होंने कहा कि नक्सल उन्मूलन की दिशा में यह मुठभेड़ बड़ी उपलब्धि है। इससे संगठन की कमर टूटेगी और इलाके में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी।
स्थानीय ग्रामीणों में भी राहत की भावना है क्योंकि वर्षों से यह इलाका नक्सली गतिविधियों से प्रभावित रहा है। मुठभेड़ की सफलता से प्रशासन और सुरक्षा बलों का मनोबल भी बढ़ा है।