उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार देर रात झारखंड के कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक एके-47 राइफल और एक पिस्टल भी बरामद की है। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित शिवराजपुर चौराहा के पास की है, जहां STF और प्रयागराज पुलिस की टीम को इनपुट मिला था कि धनबाद (झारखंड) का कुख्यात अपराधी आशीष रंजन अपने एक साथी के साथ किसी बड़ी आपराधिक साजिश को अंजाम देने के इरादे से प्रयागराज की ओर जा रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और जैसे ही आरोपी की गाड़ी पहुंची, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। इस पर आशीष रंजन ने पुलिस टीम पर एके-47 और पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे आशीष घायल होकर गिर पड़ा। मौके से उसके साथी के भागने की सूचना है, जिसकी तलाश जारी है। मुठभेड़ में प्रयागराज पुलिस के तीन जवान – अधिकारी जेपी राय, प्रभंजन और रोहित बाल-बाल बचे। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से बरामद हथियार और आरोपी की पहचान से पुलिस ने राहत की सांस ली है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह धनबाद के जेसी मल्लिक रोड का निवासी है और उस पर झारखंड व बिहार में कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वह प्रयागराज में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। फिलहाल घायल आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस उससे पूछताछ की तैयारी कर रही है।