जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के केशीकुदर की बहू ने अपने ही ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस ने सबसे पहले आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. अब मामले में अंदरूनी कहानी क्या है इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है.
एक सप्ताह के बाद थाने तक पहुंचा मामला
घटना के बारे में बताया गया है कि 18 जुलाई की है, लेकिन मामला थाने तक एक सप्ताह के बाद 24 जुलाई को पहुंचा. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भागीरथ लोहार को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. इसके पहले तक पंचायती ही हो रही थी. पंचायत में मामला नहीं सुलझा तब थाने तक पहुंचा.
एक साल पहले हुई थी शादी
मामले में बहू का कहना है कि उसकी शादी एक साल पहले केशीकुदर लुआबासा निवासी साहिल लोहार के साथ हुई थी. बताया जा रहा है कि अब वह पति से तलाक लेने की फिराक में है.
मायका में करवा चुकी है गर्भपात
मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि बहू पूर्व में अपने मायका में भी गर्भपात करवा चुकी है. यह गर्भपात खुद मायका पक्ष के लोगों की सहमति से कराया गया था. आखिर इस तरह की नौबत क्यों आई थी? इस बिंदु पर गोविंदपुर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.
ससुर ने बयान किया अलग कहानी
इधर मामले में आरोपी ससुर ने पुलिस को बताया है कि उसे झूठे मामले में फंसाने का काम किया गया है. अब मामले में अंदरूनी कहानी क्या है. इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है.