फिल्म निर्माता प्रकाश झा ने हेमंत सोरेन से मुलाकात कर शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

रामगढ़: प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके पैतृक आवास नेमरा, रामगढ़ में मुलाकात की और पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Trulli

 

इस अवसर पर प्रकाश झा ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

 

गौरतलब है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड की राजनीति के सबसे बड़े स्तंभों में से एक माने जाते थे और राज्य के निर्माण से लेकर इसके विकास तक में उनकी अहम भूमिका रही। उनके निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर व्याप्त है।