जमशेदपुर के गोलमुरी पेट्रोल पंप पर लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली

जमशेदपुर: शहर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब हिंदुस्तान पेट्रोलियम के एक पेट्रोल पंप में अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

Trulli

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना शाम के समय हुई जब पेट्रोल पंप पर आम दिनों की तरह ग्राहकों की आवाजाही थी। अचानक पंप के एक हिस्से से धुआं उठता दिखा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। मौके पर मौजूद पंप कर्मचारियों ने तत्काल फायर फाइटर सिस्टम का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, जो काफी हद तक सफल रही।

 

सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। हालांकि, तब तक स्थिति नियंत्रण में आ चुकी थी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन कुछ समय के लिए इलाके में दहशत का माहौल बना रहा।

 

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की असल वजह क्या रही। वहीं, एहतियातन पेट्रोल पंप को फिलहाल अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

 

स्थानीय लोगों और अधिकारियों का कहना है कि अगर आग समय रहते नहीं बुझाई जाती, तो यह एक बड़ी त्रासदी का रूप ले सकती थी। आसपास की इमारतें और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा सकता था।