जमशेदपुर में चलती ऑटो में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बचे 5 यात्री, देखें Video

Jamshedpur: साकची थाना क्षेत्र में एक चलती ऑटो में अचानक आग लग गई। हालांकि, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। ऑटो में चालक के अलावा 5 यात्री सवार थे।

बाइक सवार धुआं निकलने की दी जानकारी

ऑटो चालक मोहम्मद अफसर मानगो की तरफ जा रहे थे। रास्ते में एक बाइक सवार ने उन्हें ऑटो से धुआं निकलने की जानकारी दी। चालक ने तुरंत ऑटो को सड़क किनारे रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके कुछ ही देर बाद ऑटो में आग की लपटें उठने लगीं।

घटना में कोई हताहत नहीं

स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि आग ने ऑटो के केबिन और इंजन को पूरी तरह नष्ट कर दिया।