जमशेदपुर: खाऊ गली में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू को गोली मारने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसएसपी के अनुसार, समरेश सिंह पर गोली चलाने वाला युवक बागबेड़ा बजरंग टेकरी वायरलेस मैदान के पास रहने वाला बादल कुमार प्रसाद उर्फ काला था। वहीं घटना की रेकी कीताडीह त्रिमूर्ति चौक निवासी पवन कुमार कर रहा था और बाइक चलाने की जिम्मेदारी कीताडीह गाड़ीवान पट्टी निवासी मो. वाजिद उर्फ हबलु की थी।
तीनों आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और उनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार व बाइक भी बरामद की गई है।
एसएसपी के निर्देश पर बनी विशेष छापेमारी टीम
घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था। इस टीम में सीसीआर डीएसपी मनोज ठाकुर, बिष्टूपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर, एसआई आकाश कुमार पांडेय, संजय कुमार, रंजीत यादव, निरज कुमार, और पल्लवी कुमारी जैसे अधिकारी शामिल थे। टीम ने सूझबूझ और तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस की तत्परता से मिला सुराग
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और खुफिया जानकारी के आधार पर मामले को सुलझाया। इस कार्रवाई की शहरवासियों और झामुमो कार्यकर्ताओं ने सराहना की है। पुलिस पूरे घटनाक्रम के पीछे के मकसद की भी गहराई से जांच कर रही है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस को कुछ और अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।