जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत डिमना रोड मस्जिद के पास स्थित मनान दुकान के बाहर अपराधियों ने फायरिंग की। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर मानगो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है। बताया जाता है कि फायरिंग करने वालों ने एक व्यक्ति से मोबाइल की भी छिनतई की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज से हमलावरों की पहचान करनें में जुट गई है।