गोड्डा: जिले के ललमटिया के जंगली और पहाड़ी इलाके में हुई मुठभेड़ में बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके सूर्या हांसदा की मौत हो गई। उनका शव सोमवार को घटनास्थल से बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, सूर्या हांसदा को रविवार को गिरफ्तार किया गया था और हथियार बरामदगी के लिए ललमटिया इलाके में ले जाया जा रहा था।

इस दौरान, सूर्या के साथियों ने पुलिस दल पर फायरिंग कर दी। अफरा-तफरी के बीच सूर्या हांसदा मौके से भागने लगा। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें वह मारा गया। मौके से कई खोखे और संदिग्ध हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं, सूर्या हांसदा के मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है।