रांची : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को रविवार को उनके रांची स्थित आवास पर प्रशासन ने हाउस अरेस्ट कर लिया। सदर डीएसपी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के बाद उन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई।

दरअसल, नगड़ी स्थित रिम्स-2 जमीन विवाद को लेकर आज आदिवासी समाज द्वारा “हल-जोतो, रोपा-रोपो” अभियान चलाने का कार्यक्रम तय था। इसमें चंपाई सोरेन स्वयं जमीन जोतने वाले थे और बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन में शामिल होने वाले थे।
प्रशासन ने संभावित कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया। जानकारी के अनुसार, नगड़ी की ओर जाने वाले कई बड़े नेताओं को भी रोक दिया गया है, ताकि वे प्रदर्शन स्थल तक न पहुंच सकें।
इधर, जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। नगड़ी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि रिम्स-2 की जमीन को लेकर पिछले कई दिनों से आदिवासी संगठनों और प्रशासन के बीच विवाद चल रहा है, जिसके कारण माहौल लगातार तनावपूर्ण बना हुआ है।