गम्हरिया निवासी सीताराम हेम्ब्रम ने 34वीं बार किया रक्तदान, राजेश मार्डी ने प्रशस्ति सम्मान पत्र के साथ पारंपरिक अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

Jamshedpur: स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के शुभ अवसर पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर में सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर की ओर से एक मिनी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । ट्राईबल ब्लड मैन के नाम से मशहूर जमशेदपुर निवासी आदिवासी रक्तदाता राजेश मार्डी इस शिविर का नेतृत्व कर रहे थे । इस शिविर में कुल 15 आदिवासी युवाओं ने अपने अपने पारंपरिक परिधान फुटा काचा पहनकर स्वेच्छा से रक्तदान किया।

सभी रक्तदाताओं को राजेश मार्डी ने प्रशस्ति सम्मान पत्र के साथ पारंपरिक अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । गम्हरिया प्रखंड के सालमपाथर निवासी सीताराम हेम्ब्रम ने अपने जीवन में कुल 34वीं बार रक्तदान कर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक मिसाल बने हुए हैं । रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से गणेश टुडू, सीताराम हेम्ब्रम, समीर टुडू, लक्ष्मण मुर्मू, सुरज टुडू, सोना किस्कू, संजय सोरेन, सुरेश मुर्मू, शत्रुघ्न माझी, तरूण मुर्मू, राजेश टुडू, दुखू मुर्मू, नूना मुर्मू आदि शामिल रहें ।